
Colleges Counselling Board (Jharkhand)
Scholarship & Welfare Scheme
[By CCB Regd. Under ITA, 1882 of Govt. of India-Reg.No.-2896/11]Courses Under Scholarship Program
Counselling & Scholarship Process
- किसी भी धर्म अथवा जाती के विधार्थियों SC/ST/OBC/Gen./Minority Financially backward को उनके द्वारा चुने गए कोर्स के अनुसार College Tuition Fee में 100% तक छात्रवृति (40,000 रूपये से 75,000 रूपये तक) का लाभ प्रति वर्ष दिया जाता है, अर्थात 90 हज़ार से 2 लाख 50 हज़ार तक का सीधा लाभ |
- CCB द्वारा छात्रवृति आदेश पत्र एडमिशन के समय विधार्थियों को दिया जाता है और उनका फीस कॉलेज में जमा करा दिया जाता है।
- CCB छात्रवृति योजना का लाभ उठाने हेतु सबसे पहले आपको CCB के Website (www.ccbnic.org) पर निःशुल्क ऑनलाइन फॉर्म भरना आवश्यक है। फॉर्म भरने के बाद अपना एप्लीकेशन रिसीप्ट और काउंसलिंग लेटर अवश्य डाउनलोड कर लें।
- Counselling Letter संभवतः 15-April-2022 से Download किया जा सकेगा |
- CCB द्वारा आयोजित काउंसलिंग में सभी आवेदकों को अपने पेरेंट्स के साथ उपस्थित होना अनिवार्य हैं।
- काउंसलिंग के समय विधार्थियों को कॉलेजेस लिस्ट दिया जायेगा और Scholarship Scheme, Courses, Placements, Hostel, Scholarship Amount एवं अन्य जानकारी विस्तृत में दी जाएँगी।
- काउंसलिंग के समय विधार्थी स्वयं अपने इच्छा अनुसार Colleges/Courses एवं Branch का Selection कर सकते हैं या CCB के Counsellors से मार्गदर्शन भी ले सकते हैं।
- आप के पढाई का पूरा खर्च CCB अपने छात्रवृति योजना के अंतर्गत देगी | आप अवश्य इस योजना का लाभ ले |
Seat Allotment Process
- काउंसलिंग के बाद विध्यार्थी यदि अपने पसंद के किसी कॉलेज में अपना एक Seat Allotment/Admission करवाना चाहते हैं तो College Allotment Letter लेना अनिवार्य है।
- CCB से अलॉटमेंट लेटर प्राप्त होने के बाद विद्यार्थी सवयं या अपने पेरेंट्स के साथ कॉलेज जाकर आगे की प्रक्रिया पूरा कर सकते हैं।
- Note: B.Ed, M.Ed, D.EL.Ed, BAMS, BHMS, BUMS, P.Hd., Diploma in Ayurveda/Homeopathy Etc. कोर्सेज में CCB का सामान्य छात्रवृती नहीं दी जाती है। इन कोर्सेज में आप को CCB द्वारा केवल Special Scholarship का लाभ मिलता है।
- काउंसलिंग के बाद एडमिशन लेना या नहीं लेना पूर्णतः विद्यार्थी के निर्णय पर निर्भर करता है। अतः विधार्थियों से अनुरोध है की आप निःशुल्क काउंसलिंग अवश्य अटेंड करें।
- CCB द्वारा विद्यार्थियों से किसी भी तरह का कोई शुल्क किसी भी रूप में जैसे एप्लीकेशन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन काउंसलिंग या एडमिशन के नाम पर नहीं लिया जाता है।
Know More About CCB

200+ Govt. Approved
Colleges

20,000 Seats Under
Scholarship

18+ States
Served

33+ Achievement